अलवर। राजस्थान में अलवर के अरावली थाना क्षेत्र में सोमवार को देर रात सड़क दुर्घटना में हरियाणा के एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि हरियाणा के नूंह जिले में पदस्थ पुलिस कांस्टेबल राम किशोर अलवर में अपने परिचित के विवाह समारोह में शामिल होने आया था। रात वह मोटरसाइकिल से जा रहा था कि समोला चौक पर एक पिकअप की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश जारी है।



