मंगला पशु बीमा योजना वर्ष 2025-2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

अजमेर। मुख्यमंत्री मंगला बीमा योजना में बजट घोषणा 2025-26 के तहत पशुओं के रजिस्ट्रेशन दिनांक 21 नवम्बर से प्रारंभ हो गए हैं।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन एवं पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा दुधारू गाय, भैंस, भेड, बकरी और ऊंट का निःशुल्क बीमा कराया जा रहा है। इच्छुक जनाधार कार्ड धारक पशुपालक 21 नवम्बर से मोवाईल एप्प मंगला पशु बीमा योजना 25-26 या पोर्टल https://mmpby2526.rajasthan.gov.in पर स्वयं अथवा ईमित्र के माध्यम से ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि योजनान्तर्गत पशुपालकों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा और निर्धारित लक्ष्य पूरे होते ही पोर्टल स्वतः बंद हो जाएगा। इस बार एक जनाधार कार्ड से दो गाय या दो भैंस या 10 बकरी, 10 भेड़ या 10 ऊंट का बीमा करवाया जा सकेगा। जिले में इस योजना के तहत 12 हजार दुधारू गौवंश, 14 हजार 200 भैंस, 16 हजार भेड, 11 हजार बकरियां एवं 400 ऊंट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस बार रजिस्ट्रेशन के बाद बीमा एजेन्ट और पशु चिकित्सक एक साथ गांवों में शिविर लगाएंगे। आगामी एक दिसम्बर से विशेष बीमा शिविर जिले के अलग अलग राजस्व ग्रामों में शुरू होंगे। इन शिविरों में भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। पशुपालकों अविलम्ब अपने पशुओं का पंजीकरण कराकर इस योजना का लाभ प्राप्त करें।