अजमेर कांग्रेस का मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन

अजमेर। अजमेर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बुधवार सुबह को केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ज्योतिबा फुले चौराहे से जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला गया तथा वहां मोदी सरकार का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम

अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन केंद्र सरकार के खिलाफ, न्यायालय द्वारा सोनिया गांधी व राहुल गांधी के विरुद्ध दर्ज किए गए झूठे मुकदमों को खारिज किए जाने और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को फटकार लगाए जाने के बाद आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि न्यायालय का निर्णय इस बात का प्रमाण है कि केंद्र सरकार ने राजनीतिक षड्यंत्र के तहत ईडी सहित अन्य संवैधानिक संस्थानों का दुरुपयोग किया।

डॉ. जयपाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ बनाए गए मुकदमे पूरी तरह से मनगढंत और बदले की राजनीति से प्रेरित थे। न्यायालय की फटकार से यह साफ हो गया है कि मोदी सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे किसी भी दबाव से डरने वाली नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि मोदीशाही सरकार ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं को राजनीतिक हथियार बनाकर विपक्षी नेताओं को डराना चाहती है, लेकिन कांग्रेस सड़क से सदन तक लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी। जब तक संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग बंद नहीं होता, तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा। पैदल मार्च और पुतला दहन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया गया।

विरोध प्रदर्शन में अजमेर देहात कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. विकास चौधरी, डॉ रघु शर्मा, डॉ श्रीगोपाल बाहेती, नसीम अख्तर इंसाफ, रामचंद्र चौधरी, महेंद्र सिंह रलावता, शिव प्रकाश गुर्जर, द्रोपदी कोली, सुनील लारा, फखरे मोइन, महेन्द्र चौधरी, सौरभ बजाड़, शैलेन्द्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, चंदन सिंह, लक्ष्मी धोलखड़िया, भूपेंद्र सिंह राठौड़, गुलाम मुस्तफा, दिनेश शर्मा, मोहित मल्होत्रा, अंकित घारू, जुनैद पठान, लक्ष्मी बुंदेल, देशराज मेहरा, नौरत गुर्जर, ईश्वर टहलयानी, संजीव खींची, चंद्रशेखर बालोटिया, हमीद चीता, विजय नागौरा, ईश्वर राजोरिया, कुशाल कोमल, निर्मल बैरवाल, वसीम खान, आरिफ खान, सुनिल धानका, नकुल खंडेलवाल, मनीष चौरसिया, चेतराम रायपुरिया, तीपाशा खींची, अभिनव पांडे, अमित गर्ग, अशोक बिंदल, नितिन जैन, हेमंत जोधा, मीनाक्षी मीणा, शैलेश गुप्ता, मनीष सैन, सोना धनवानी, चंद्रेश सुनिया, गणेश चौहान, राजेश गोरा, कौशल चित्तौड़िया, धर्मेंद्र नागवाल, दीपक यादव, शमशुद्दीन, भरत धोलखड़िया, सुमित मित्तल, जितेंद्र खेतावत, राजेश गोरा, कमल वर्मा, कमलकांता शर्मा एवं समस्त कांग्रेस जन उपस्थित रहे।