वाराणसी में अवैध संबंधों के चलते पति ने की पत्नी की हत्या

वाराणसी। वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के कैथोर गांव में रविवार को चौबेपुर-सोनबरसा निवासी लक्ष्मी मिश्रा (26) का सिर और चेहरा कूच कर हत्या कर दी गई। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और चोलापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को 24 घंटे के अंदर हत्यारोपी पति प्रदीप मिश्रा को महमूदपुर मोड़, चोलापुर से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार रविवार को सूचना मिली थी कि कैथोर गांव में एक महिला का शव पड़ा है। पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की तो पता चला कि गला दबाया गया था और ईंट से सिर तथा चेहरा कुचलकर हत्या की गई थी। मृतका की शिनाख्त चौबेपुर निवासी लक्ष्मी मिश्रा के रूप में हुई।

पति प्रदीप मिश्रा से पूछताछ के दौरान शक होने पर कड़ी पूछताछ की गई तो उसने हत्या की पूरी दास्तान बता दी। उसने कबूल किया कि 2017 में उसकी शादी लक्ष्मी से हुई थी। उसे शक था कि लक्ष्मी किसी से फोन पर अक्सर बात करती है। पूछने पर वह लड़ने लगती थी। 19 दिसंबर को पत्नी को लेकर वह बहन के ससुराल चंदवक, जौनपुर गया था। वहां भी बातों-बातों में खूब झगड़ा हुआ। रात दस बजे वाराणसी घर चलने की बात कहकर उसने अपनी ऑटो में उसे बिठाया।

चोलापुर के कैथोर गांव के पास मौका देखकर उसने मफलर से उसका गला घोंट दिया। शव को ऑटो से उतारकर झाड़ियों की ओर ले गया और सीमेंटेड ईंट से सिर तथा मुंह कुचलकर पहचान छिपाने की कोशिश की। आसपास की घास-फूस और झाड़ियों से लाश को ढककर वह फरार हो गया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने पर कई राज खुले।