भीलवाड़ा। राम तेरी गंगा में ली फिल्म की हीरोइन मंदाकिनी ने कहा है कि वह फिर काम करने की कोशिश कर रही हैं उन्हें सबके आशीर्वाद की जरूरत है।
मंदाकिनी शुक्रवार को राजस्थान में भीलवाड़ा में कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आई थीं। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पहचान राम तेरी गंगा मैली फिल्म के गाने सुन साईबा सुने मैने तुझे चुन लिया तू भी मुझे चुन से बनी है। उन्होंने यह गाना सुनाकर भी बताया और कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्रीज में फिर काम करना चाह रही हैं और मौका मिला तो वह जल्दी ही फिल्मों में नजर आ सकती हैं।
मंदाकिनी ने अपने चर्चित फिल्म राम तेरी गंगा मैली में दिए एक दृश्य को लेकर कहा कि ऐसा मैंने कुछ नहीं किया। अब उससे ज्यादा हो रहा है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्रीज के भविष्य को लेकर कहा कि वह भी प्रगति कर रही है और प्रगति समय के साथ होनी भी चाहिए।



