बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने कथित अवैध धर्मांतरण के मामले में सोमवार को एक पास्टर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह अपने घर पर आयोजित प्रार्थना सभा के माध्यम से महिलाओं एवं युवतियों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहा था। यह कार्रवाई मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र में की गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार रविवार को मल्हार के डबहापारा इलाके में एक मकान में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि रामकुमार केंवट (41), अपने घर की छत पर बने हाल में आसपास के मोहल्लों की महिलाओं और युवतियों को एकत्र कर प्रार्थना सभा का आयोजन कर रहा था।
पुलिस जांच में सामने आया कि सभा में शामिल लोगों को यह विश्वास दिलाया जा रहा था कि विशेष प्रार्थना से गंभीर और पुरानी बीमारियों का इलाज संभव है। इसके साथ ही भोजन और अन्य भौतिक सुविधाओं का प्रलोभन भी दिए जाने की बात सामने आई है।
डीएसपी लालचंद मोहिले ने बताया कि प्रारंभिक जांच में धर्मांतरण के लिए उकसाने के साक्ष्य मिले हैं। शिकायतकर्ता पूणेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।



