हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह घने कोहरे की वजह से मेगा राजमार्ग पर ट्रक और निजी बस में टक्कर से करीब 20 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रावतसर की ओर से आ रहा ट्रक धन्नासर गांव से पहले चक 29 डीडब्ल्यूडी के पास घने कोहरे के कारण विपरीत दिशा से आ रही निजी बस से टकरा गया। इसी दौरान पल्लू की तरफ से आ रही राजस्थान रोडवेज की बस भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकरा गई। इससे तीनों वाहनों में सवार करीब 20 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि इससे रोडवेज बस के यात्रियों को ज्यादा चोट नहीं आईं। ज्यादातर घायल निजी बस में सवार थे। यह निजी बस उदयपुर से श्रीगंगानगर जा रही थी। पुलिस के अनुसार सभी घायलों को रावतसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गयी। चार गंभीर घायलों को आगे के इलाज के लिए हनुमानगढ़ टाउन सिविल अस्पताल भेजा गया है। चिकित्सकों ने बताया कि घायलों में ज्यादातर के सिर, छाती और पैरों में चोटें हैं, लेकिन किसी की जान को खतरा नहीं है।



