बॉर्डर 2 को बिना किसी कट के मिला CBFC सर्टिफिकेट, 23 जनवरी को होगी भव्य सिनेमाघरों में रिलीज़

3


Bollywood|
बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से आधिकारिक मंज़ूरी हासिल कर ली है। इसके साथ ही फिल्म 23 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह सर्टिफिकेशन फिल्म के लिए एक अहम पड़ाव माना जा रहा है।

CBFC ने बॉर्डर 2 को UA 13+ सर्टिफिकेट दिया है। इसका मतलब है कि 13 वर्ष से अधिक आयु के दर्शक इसे देख सकते हैं, जबकि कम उम्र के बच्चों को अभिभावकों की निगरानी में फिल्म देखने की सलाह दी गई है। यह श्रेणी फिल्म में दिखाए गए तीव्र युद्ध दृश्य और भावनात्मक कहानी को ध्यान में रखते हुए दी गई है।

फिल्म निर्माताओं के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है कि बॉर्डर 2 को बिना किसी कट के मंज़ूरी मिली है। दर्शक अब फिल्म को उसी रूप में देख पाएंगे, जैसा इसे बनाने वालों ने परिकल्पित किया था। CBFC सर्टिफिकेशन के अनुसार फिल्म की कुल अवधि 3 घंटे 16 मिनट है, जो इसे एक भव्य और व्यापक सिनेमाई अनुभव बनाती है।

फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह पहले से ही साफ नजर आ रहा है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, बॉर्डर 2 ने पहले दिन के लिए ₹2.68 करोड़ की ऑल-इंडिया ग्रॉस एडवांस बुकिंग दर्ज की है। अब तक 8,469 शो में 83,941 टिकटों की बिक्री हो चुकी है, जो फिल्म की मजबूत शुरुआत की ओर इशारा करती है।

CBFC से मंज़ूरी और एडवांस बुकिंग में लगातार बढ़त के साथ, बॉर्डर 2 इस साल की सबसे चर्चित वॉर फिल्मों में से एक बनने की ओर अग्रसर है और एक दमदार सिनेमाई सफर का वादा करती है