शादी के बंधन में बंधे सजायाफ्ता पाली की प्रिया सेठ और अलवर के हनुमान

0

अलवर। राजस्थान में अलवर में बसंत पंचमी के मौके पर जयपुर की खुली जेल में सजा काट रही पाली की प्रिया सेठ और अलवर के बड़ौदामेव के हनुमान चौधरी शुक्रवार रात शादी के बंधन में बंध गए।

दोनों हत्या के मामले में सजा काट रहे हैं, लेकिन अब अपने अपराधों को लेकर दोनों को मलाल है और अपनी नई जिंदगी शुरू करना चाहते हैं। इस शादी की यहां हर जगह चर्चा है।

बसंत पंचमी की रात को दोनों ने एक सीमित रिश्तेदारों के मौजूदगी में अलवर के एक होटल में सात फेरे लिये। कार्यक्रम हालांकि अलवर जिले के बड़ौदा मेव में ही होना था, लेकिन मीडिया के आने के बाद अचानक परिवार वालों ने इस शादी का कार्यक्रम स्थल बदल दिया।

परिजनों ने कार्यक्रम स्थल की पूरी तरह गोपनीय रखते हुए मीडिया को दूर रखा। घर में रहने वाली महिलाओं को जयपुर जाने का बताया गया जबकि अलवर शहर के रेलवे स्टेशन के समीप ही एक होटल में सीमित रिश्तेदारों के बीच सात फेरे लिए गए। शादी के जोड़े में दोनों युगल को देखकर रिश्तेदार भी खुश नजर आ रहे थे।

रिश्तेदारों में चर्चा थी शादी के बाद हो सकता है की दोनों में परिवर्तन आये और यह खुशहाल जिंदगी जियें, क्योंकि अदालत से दोनों को अलग-अलग मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। हो सकता है कि उनके अच्छे चाल-चलन और दांपत्य जीवन को देखते हुए अदालत सजा कम कर दे। गोपनीयता के कारण जिन लोगों को शादी में निमंत्रण दिया गया था, उनको न तो फोटो खींचने की अनुमति थी न ही किसी से बात करने की अनुमति दी गई। शादी के बाद दुल्हन भी घर नहीं पहुंची।

लड़के की मां चंद्रकला ने कहा कि बच्चे हैं, गलती हो जाती है और उन्हें काफी पश्चाताप है। वे नई जिंदगी शुरू करेंगे। परिवार में वैसे खुशी का माहौल है, लेकिन बेटे को लेकर वह चिंतित भी दिखाई देती हैं।

उल्लेखनीय है कि पाली जिले की निवासी प्रिया सेठ ने अपने प्रेमी दीक्षांत कामरा का कर्ज उतारने के लिए झोटवाड़ा के रहने वाले दुष्यंत को डेटिंग ऐप के जरिए प्रेमजाल में फंसाया और साजिश के तहत दो मई, 2018 को उसने दुष्यंत को मिलने बुलाया और अपने बजाज नगर स्थित फ्लैट पर ले गई, जहां अपने दो साथियों के साथ उसकी हत्या कर दी थी।

अलवर जिले के बड़ौदा मेव निवासी हनुमान प्रसाद ने दो अक्टूबर 2017 को अपनी प्रेमिका ताइक्वांडो की खिलाड़ी संतोष शर्मा के पति बनवारी लाल और उसके चार बच्चों की हत्या की थी।