भीलवाड़ा में पेट्रोल पम्पकर्मी से मारपीट और धमकी देने के 3 आरोपी अरेस्ट

0

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में अनमोल पेट्रोल पंप पर 20 जनवरी को एक कर्मचारी के साथ मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीडि़त कर्मचारी कैलाश चंद्र ने तीन नामजद आरोपियों किशन, रिद्धकरण और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि किशन और रिद्धकरण बाइक में 100 रुपए का पैट्रोल भरवाने आए थे। पैसे मांगने पर उन्होंने उससे मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने भूपेंद्र सिंह को मौके पर बुला लिया। उसने भी 3,350 रुपए का पैट्रोल भरवाया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर कर्मचारी कैलाश चंद्र के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने आज जांच के बाद भूपेंद्र सिंह, किशन और रिद्धकरण को गिरफ्तार कर लिया।