नई दिल्ली। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM) ने भारत सरकार द्वारा 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन को स्वीकृति दिए जाने के निर्णय का हार्दिक स्वागत किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो नारायण लाल गुप्ता ने सुप्रीमकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रंजन प्रकाश देसाई को भारत सरकार द्वारा गठित वेतन आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई प्रकट की है।
प्रो गुप्ता ने ऐसी महत्वपूर्ण समिति में महिला प्रतिनिधित्व क्षमता को सशक्त करने की सराहनीय पहल बताया है। ABRSM ने स्वागत किया कि 8वें वेतन आयोग को अपने गठन की तिथि से 18 महीनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अनुशंसा की गई है।
देश के सबसे बड़े अखिल भारतीय शिक्षक संगठन के रूप में ABRSM का विश्वास है कि यह निर्णय शिक्षकों एवं कर्मचारियों के मनोबल को सुदृढ़ करेगा तथा शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक और प्रगतिशील वातावरण के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।



