कबड्डी में राडा स्कूल की छात्राएं एवं गोरिया फली के छात्र विजयी

उपलागढ़ परीक्षेत्रीय प्रतियोगिता के समापन में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते अतिथि।

आबूरोड (सिरोही)। उपलागढ में आयोजित दो दिवसीय परी क्षेत्रीय प्रतियोगिता 11 वर्ष आयु वर्ग (छात्रा वर्ग) का मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य एवं आदिवासी विकास सेवा समिति के जिला अध्यक्ष मेघराज गरासिया के आतिथ्य में प्रतियोगिता का समापन हुआ।

समापन समारोह में गरासिया ने वर्तमान समय में शरीर के लिए खेल की आवश्यकता एवं अनिवार्यता के संबंध में जोर देते हुए कहा कि बचपन से ही विद्यार्थियों को प्रतिदिन कुछ समय खेल पर ध्यान देना चाहिए। खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास होता है। खेलों में भविष्य की संभावनाए भी विपुल है।

खो- खो एवं रीले दौड़ में बिचलीफली का परचम

कबड्डी में गोरिया फली एवं छात्रा वर्ग में राडा की जीत के साथ खो खो के खेल मैदान में बिचली फली की छात्राएं एवं छात्र दोनों ही वर्गों तथा रिले दौड़ में भी अव्वल रहे। बालिका खो खो प्रतियोगिता में बेस्ट ऑफ प्लेयर आरती कुमारी बिचली फली रही। इसी प्रकार एथलेटिक्स 50 मीटर दौड़ में मुकेश कुमार गोरिया फली एवं पूजा कुमारी राडा, 100 मीटर में दिलीप कुमार निचलागढ़ एवं राधा कुमारी राडा आगे रहे।

श्रेष्ठ बालिका खिलाड़ी को सम्मानित करती पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी।

खेल मैदान में निर्णायकों ने दिए निष्पक्ष निर्णय

उपलागढ़ परीक्षेत्रीय प्रतियोगिता स्थल पर निर्णायक छोगाराम बामणिया, कानाराम, शैतान सिंह ने निष्पक्ष निर्णय लिए, दल प्रभारियो ने खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए हर संभव तत्पर रहे। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने प्रतियोगिता के दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन के अवसर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समापन कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सरस्वती, दल प्रभारी मोहन लाल, बाबू लाल, विक्रम कुमार, भीमा राम, हेतराम, अरविंद सिंह, फूला राम, हिमेश, भरत कुमार, सीता राम, गोविंद कुमार, कला राम समेत ग्रामवासी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।