आबू रोड पुलिस को सोशल मीडिया के जरिए खून के आंसू रुलाने की धमकी

आबूरोड। सिरोही के आबूरोड में इंस्टाग्राम पर तंजी से वायरल हो रही एक पोस्ट में खुलेआम पुलिस को चेतावनी दी गई है। इसमें कांस्टेबल पर हमले के मामले में एक युवक खुला चलेंज करते हुए कह रहा है कि जिसकी वजह से तू जेल गया है उसे हम खून के आंसू रुलाएंगे… तू एक बार पिंजरे से बाहर आजा मेरे दोस्त… तेरे लिए महफिल क्या शहर सजाएंगे…।

सोशल मीडिया पर चल रही इस पोस्ट में पुलिस के 4 जवानों पर लाल क्रॉस के निशान लगाए गए हैं। अभी तक धमकी देने वाला पकड़ा नहीं गया है। पुलिस की आईटी टीम एकाउंट होल्डर का पता लगाने में जुटी है।

बतादें कि गत दिनों गत 20 अक्टूबर को बस स्टैंड पर नशे में धुत्त चार आदिवासी युवकों ने गश्त के दौरान कांस्टेबल पर छुरी से हमला किया था। घटना के एक घंटे की अवधि मेें चार आरोपियों पाटन मालाफली डेरी निवासी भगा गरासिया, अना गरासिया, गोवा गरासिया व थोबरीफली सियावा निवासी सोम गरासिया को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही आरोपियों के कब्जे से तीन धारदार छुरी भी बरामद की थी।

धारदार चाकू के हमले से कांस्टेबल ओमप्रकाश बिश्नोई की वर्दी फट गई साथ ही वे घायल भी हो गए। वारदात के दौरान बस स्टैंड परिसर में मची अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने भी कांस्टेबल के बचने से राहत की सांस ली थी। शहर कोतवाल हरचंद देवासी ने पुष्टि की थी कि दिवाली के बाद डेरी निवासी चारों हमलावर युवकों को किया राउंड अप कर लिया गया।

इस मामले में राजू नामक युवक ने पुलिसकर्मियों के फोटो पर लाल क्रास लगाकर सोशल मीडिया पर जारी वीडियो कहा कि हमारे दोस्तों को जेल भेजने वालों को हम खून के आंसू रुलाएंगे। इस धमकी पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।