टेक ऑफ के तुरंत बाद इंजन में खराबी के कारण दिल्ली लौटा एयर इंडिया का विमान

नई दिल्ली। एयर इंडिया का दिल्ली से मुंबई जा रहा एक विमान सोमवार सुबह इंजन में खराबी के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर लौट आया।

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान संख्या एआई 887 दिल्ली से मुंबई जा रही थी। रास्ते में तकनीकी समस्या के कारण चालक दल के सदस्यों ने विमान को वापस दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारने का फैसला किया। विमान की दिल्ली में सकुशल लैंडिंग हुई और सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा गया। उन्हें पूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विमान की जांच की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार उड़ान भरने के तुरंत बाद इंजन नंबर 2 में ऑयल प्रेशर कम होने का संकेत मिला। कुछ देर बाद ही प्रेशर घटकर शून्य हो गया। चालक दल ने इंजन नंबर 2 को बंद कर दिया और वापस दिल्ली लौटने का फैसला किया। यह विमान बोइंग 777 300 ईआर था।