अशोक तंवर ने साध्वी व संत का लिया आशीर्वाद, विशेष बच्चों व बुजुर्गो से की मुलाकात

अजमेर। एआईसीसी केंद्रीय पर्यवेक्षक अशोक तंवर आज सामाजिक सरकारों से जुड़े कई कार्यकमों में शिरकत की। उन्होंने बीके कौल नगर मणिकुंज संस्थान में जैन साध्वियों के आशीर्वाद कार्यक्रम, जय अम्बे सेवा समिति वृद्धाश्रम, शास्त्रीनगर स्थित लाडली घर व चाचियावास मीनू स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत कर सामाजिक सरोकार का दायित्व निभाया। उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया तथा विशेष बच्चों तथा दृष्टिबाधित बालिकाओं से मुलाकात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

इव अवसर पर तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजनीति के साथ साथ रचनात्मक कार्य व सामाजिक सरोकारों से ओत प्रोत कार्य भी करती है। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, परंतु ऐसे लोगों के लिए जीना मायने रखता है और ऐसे लोग भाग्यशाली होते हैं। बेहतर कार्य करने वाली संस्थाओं को हर संभव सहयोग करने की आवश्यकता है। सरकार को भी अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं में इन संस्थाओं के प्रति विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

तंवर ने मणीपुंज संस्थान में 100 वर्षीय महाश्रमणी राजस्थान सिंहनी शताब्दी गौरवान्विता गुरुमाता महासती श्री पुष्पवती (माताजी) मसा, डॉ श्री राजमती जी मसा व अन्य महाराज सा से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान संरक्षक प्रकाशचंद चौपडा, अध्यक्ष शिखरचंद सिंगी, उपाध्यक्ष गौतम चंद लुनावत, सहमंत्री रमेश खाब्या, राजेंद्र गैलडा, विकास चौपडा, महेंद्र कुमार रांका, राजीव मेहता, दीपक चौपडा आदि ने तंवर व पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ का शॉल ओढाकर व माला पहनाकर स्वागत किया।

हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित जय अम्बे समिति के वृद्धाश्रम में तंवर ने बुजुर्गो से आत्मीयता के साथ मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। वृद्धाश्रम के अध्यक्ष कालीचरण खंडेलवाल व सचिव ब्रजेश पांडे ने आश्रम से जुड़े सेवा कार्यों की जानकारी दी तथा शॉल, माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

शास्त्री नगर लाडली घर में दृष्टिबाधित बालिकाओं से मुलाकात की और श्री कृष्णा नंद जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने चाचियावास में मीनू स्कूल के दीपोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। डायरेक्टर राकेश कौशिक व क्षमा कौशिक ने मीनू स्कूल के करीब 250 विशेष बच्चों के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विशेष बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

केंद्रीय पर्यवेक्षक अशोक तंवर व पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के साथ कार्यक्रम में पीसीसी पर्यवेक्षक रमेश खंडेलवाल, देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, लक्ष्मी धोलखेडिया, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, हेमंत जोधा, सरपंच विष्णु सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष गणेश चौहान, भंवर सिंह राठौड़, मुबारक चीता, निर्मल पारीक, मुकेश पंवार, डॉक्टर एसडी मिश्रा, सुमित मित्तल, विश्वेश पारीक, सुरेश गुर्जर, अरुण पाराशर व हरि प्रसाद जाटव आदि मौजूद रहे।