राजस्थान हाईकोर्ट में केंद्र सरकार के मामलों में लापरवाही पर एएसजी का सख्त रुख

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर पीठ में केंद्र सरकार एवं उसके विभागों के मामलों में पैरवी करने वाले वकीलों की लापरवाही पर अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया (एएसजी) भरत व्यास ने कड़ा रुख अपनाया है।

व्यास ने बुधवार को जारी एक आंतरिक परिपत्र में कहा है कि हाल के दिनों में यह देखा गया है कि केंद्र सरकार के पैनल वकील, मुकदमा मिलने के बाद भी उपस्थिति ज्ञापन दाखिल नहीं कर रहे हैं और कई मामलों में सुनवाई के समय गैर-हाजिरी दर्ज हो रही है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि वकील होने के नाते हम सभी का दायित्व है कि केंद्र सरकार के हितों की रक्षा करें। अतः सभी वकील फाइल प्राप्त होते ही तुरंत मेमो दाखिल करें और मामलों की निगरानी समय पर करें। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ वकील बार-बार याद दिलाने के बावजूद एएसजी कार्यालय से केस फाइल नहीं ले रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है।

व्यास ने पैनल वकीलों को आगाह किया है कि अब किसी भी तरह की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी को फाइलें समय पर लेकर मामलों की पैरवी पूरी तत्परता से करनी होगी, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति न बने। व्यास ने कहा कि हम सब पर सरकार के हितों की रक्षा का दायित्व है, अतः हर मामले को गंभीरता और जिम्मेदारी से संभाला जाए।