अतीक अहमद गैंग का सदस्य पप्पू गंजिया राजस्थान के अजमेर से अरेस्ट

अजमेर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने माफिया अतीक अहमद गैंग के सक्रिय सदस्य और 50 हजार रूपए के इनामी बदमाश मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को सोमवार सुबह राजस्थान में अजमेर शरीफ दरगाह के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ प्रयागराज के अलग अलग थानों में करीब 40 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को उसकी लंबे अरसे से तलाश थी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रयागराज के नैनी क्षेत्र निवासी पप्पू गांजिया को एसटीएफ ने आज सुबह करीब पौने सात बजे दरगाह थाना क्षेत्र में फूलगली स्थित बागे-ए-रहमत होटल में धर दबोचा। उसे ट्रांजिट रिमांड पर प्रयागराज लाया जा रहा है।

एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि पप्पू गंजिया राजस्थान, एनसीआर क्षेत्र में छिपकर रह रहा है। सूचना के आधार पर एसटीएफ यूनिट गौतमबुद्धनगर एवं प्रयागराज ने त्वरित कार्यवाही करते हुए होटल बागे रहमत, फूलगली अजमेर राजस्थान से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

51 साल का शातिर अपराधी कक्षा 8 पास है। 1989 में उसने ठेकेदारी के विवाद को लेकर गुलाम मेहरा की हत्या कर दी थी। इसके बाद वह अपराध की दुनिया में आगे बढ़ता गया। गंजिया धीरे-धीरे विवादित प्रापर्टीयों में दखल देनेे के साथ-2 रंगदारी, खनन एवं हत्या जैसे अपराधों में भी शामिल होनेे लगा और इस बीच उसके संबंध माफिया अतीक अहमद से गहरे होते गए।

पप्पू गंजिया 2022 में विशाल यादव नामक व्यक्ति से रंगदारी मांग रहा था, जिसके सम्बन्ध में नैनी थाने में उसके खिलाफ धारा 386, 323, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था और इसी अभियोग में यह वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिये 50 हजार रूपए का ईनाम घोषित था।