माउंट आबू में भालू ने हमला कर महिला को किया घायल

माउंट आबू। राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल माउंट आबू में भालू के हमले से एक महिला घायल हो गई। शरीर के विभिन्न हिस्सों पर भालू ने हमला करते हुए महिला को नुकसान पहुंचाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ओरिया गांव निवासी जमना देवी अपने खेत पिपलानाड़ी से चारा लेकर मवेशियों को खिलाने के लिए पशुओं के बाड़े में पहुंची कि अचानक पीछे से भालू ने उन पर आक्रमण कर दिया। जिससे शरीर के कई हिस्सों में पंजे के नाखुनों एवं दांतों से काट खाया।

महिला पर अचानक हुए इस अप्रत्याशित आक्रमण से वह बुरी तरह घबरा गई। उसे पता ही नहीं चला कि यह हमला किसने किया। जिस पर उसने शोर मचाया। आस पास के पशु बाड़ों में लोग पशुओं से दूध निकालने एवं चारा डालने को छोडकऱ अचानक बाहर आए। तो देखा कि जमना कंवर पर भालू की ओर से आक्रमण किया जा रहा है। जिसे शोर मचाकर पत्थर फेंकने एवं लाठियां पटकने लगे। लंबी मशक्कत के बाद जमना कंवर को भालू चंगुल से छुड़ाया गया।

इसी बीच उनके पुत्र गोविंद सिंह आदि भी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिन्होंने घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर खड़े भालू को गांव से बाहर खदेड़ा एवं गंभीर रूप से घायलावस्था में जमना कंवर को ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया गया। गौरतलब है कि पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में भालूओं का वन्यक्षेत्र से निकलकर शहर की ओर आने का सिलसिला जारी है।