अजमेर। भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा की ओर से महेंद्र डोसी की माता की पुण्य स्मृति में अपना घर मुक बधिर एवं दृष्टिहीन विद्यालय कोटडा में रविवार को 81 बच्चों को भोजन करवाया गया।
इसी तरह 18 अगस्त को शाम 5 बजे केके अग्रवाल और नीतू अग्रवाल की ओर से परिषद के बेनर तले बधिर विद्यालय कोटडा में भोजन व्यवस्था रहेगी। आगामी 19 अगस्त सुबह 9 बजे वैदिक स्कूल मे गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन क़ा आयोजन किया जाएगा।