
मां भारती रक्षा मंच के संरक्षक लक्ष्मी नारायण सोनगरा के अनुसार पंडित देवीलाल शास्त्री के आचार्यत्व में भूमि पूजन निंबार्क पीठ काचरिया पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित डॉ. जयकृष्ण देवाचार्य के सानिध्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक डॉ. विकास चौधरी करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रय विक्रय सहकारी समिति के प्रदेश अध्यक्ष चेतन चौधरी, भामाशाह प्रकाश नारायण बांगड़ व जाखड़ स्कूल के संचालक शयोजी राम जाखड़ होंगे।
मंच अध्यक्ष डॉ विनय सिंह चौहान ने बताया कि हनुमान जी को समर्पण और विनम्रता का प्रतिरूप माना जाता है व महाबली बालाजी की प्रतिमा लगभग 9 से 10 माह में उड़ीसा के दक्ष मूर्तिकारों की देखरेख में तैयार की जाएगी। ऐसी अदभुत महाबली बालाजी की प्रतिमा संपूर्ण अजमेर जिले में कहीं पर भी नहीं है। भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर मंच कार्यकर्ता उत्साहित हैं व कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र वितरण का काम जोर शोर से जारी है।


