छलकने को है प्रदेश का प्रमुख जलस्रोत बीसलपुर बांध

अजमेर/टोंक/जयपुर। राजस्थान में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण राज्य के प्रमुख जलस्रोतों में शुमार बीसलपुर बांध लबालब होने को है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीसलपुर बांध पहली बार जुलाई में पूर्णभराव की ओर अग्रसर है। इसका जल स्तर रविवार को रात तक 315.23 मीटर तक पहुंच चुका है, जो इसकी कुल भराव क्षमता 315.50 मीटर के करीब है।

बांध में त्रिवेणी, बनास और खारी नदी से लगातार तेज़ आवक हो रही है। इसके चलते जल शीघ्र ही इसके द्वार खोलने की संभावना है। अमूमन अगस्त में ऐसी स्थिति आती है जब द्वार खोलकर पानी की निकासी की जाती है।

जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने बीसलपुर बांध का दौरा करने के बाद इसके द्वार खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। यह बांध राजस्थान का प्रमुख बांध है जो जयपुर, अजमेर और टोंक को जलापूर्ति करता है। बताया जाता है कि 20 वर्ष से अधिक समय से जुलाई में कभी भी इसके द्वार नहीं खोले गए।

फिलहाल बांध में हो रही पानी की आवक पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इसके द्वार खोलने से बनास नदी के किनारे क्षेत्र में गांवों में चेतावनी जारी कर दी गई है। बीसलपुर बांध का पानी बनास नदी के जरिये चंबल नदी में पहुंचता है। बांध प्रशासन ने बताया कि बीसलपुर बांध पर अब तक सात बार छलका है। ऐसी स्थिति अगस्त और सितंबर में आई थी।