ब्रह्मा कुमारी संस्था के महासचिव बृजमोहन का निधन

नई दिल्ली। ब्रह्मा कुमारी संस्था के महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता बीके बृजमोहन का गुरुवार को मानेसर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में निधन हो गया। भारत और विभिन्न देशों में इस संस्था जुड़े लोगों के बीच बृजमोहन भाई के नाम से चर्चित ब़जमोहन 92 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

संस्था की एक विज्ञप्ति के अनुसार उनकी पार्थिव देह को 9 और 10 अक्टूबर को संस्था के गुरुग्राम स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर में दर्शनार्थ रखा गया है। उनका अंतिम संस्कार संस्था के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय आबूरोड स्थित मुक्तिधाम में 12 अक्टूबर को किया जाएगा।

अमृतसर में 7 जनवरी 1934 को जन्मे बृजमोहन ने दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य (ऑनर्स) और एलएलबी की डिग्री प्राप्त की और बाद में चार्टर्ड एकाउंटेंट का प्रमाण-पत्र हासिल किया था। वे 22 वर्ष की उम्र में ब्रह्मा कुमारी संस्था के संपर्क में आ गए थे और 1973 में फर्टिलाइज़र कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में वित्त प्रबंधक के पद से इस्तीफा देकर वह संस्था से पूर्ण रूप में जुड़ गए।