भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा के पुर थाना क्षेत्र में कोटा से पुराने वाहनों की खरीद फरोख्त करने आए व्यक्ति से दो लाख्र रुपए लूटने और उसका अपहरण करके 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कोटा निवासी तजीमुद्दीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह पुराने वाहनों की खरीदने- बेचने का काम करता है। गुरुवार को वह भीलवाड़ा ट्रांस्पोर्ट बाजार में एक गाड़ी खरीदने आया। वह अपने परिचित की कार देखने महावीर पंडित के घर पांसल गया था।
वहां अचानक महावीर जाट, छोटू जाट, महावीर जाट का छोटा भाई और चार पांच अन्य लोग आए और मारपीट करके उसे जबरन एसयूवी में ले गए। उससे दो लाख रुपए छीन लिये और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
महिला से गहने लूटने वाले दो बदमाश अरेस्ट
भीलवाड़ा के पुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने समोडी-पांसल मार्ग पर एक महिला पर चाकू से हमला करके गहने लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पिछले महीने 25 जुलाई को खेत की ओर जा रही ख्याली देवी से पांसल की ओर शमशान के नजदीक मोटर साइकिल पर आए दो बदमाशों ने चाकू से हमला करके गहने लूट लिए। पुलिस ने मामले की जांच के बाद लूट के आरोपी धर्मेंद्र उर्फ महेंद्र (24) और अशोक ओड (22) को गिरफ्तार करकेे उनसे गहने बरामद कर लिए।