बलरामपुर में पहले बलात्कार, फिर गाली गलौच, आरोपी अरेस्ट

बलरामपुर-रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के पास थाना कुसमी इलाके में रहने वाली महिला के साथ पहले बलात्कार किया गया। फिर बीस दिन बाद महिला को घर के बाहर गाली गलौच देकर बेइज्जत किया गया। महिला ने कुसमी थाने में बलात्कार और बेइज्जत किए जाने के खिलाफ न्याय पाने के लिए पुलिस को लिखित शिकायत दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता महिला रात दस बजे घर से बाहर निकली थी। तभी आरोपी महिला को जबरिया पास के एक बाड़ी में लेकर गया। यहां आरोपी ने महिला के साथ बलात्कार किया। लोक लाज के डर से महिला ने 9 अगस्त के दिन हुए बलात्कार की जानकारी परिजनों को नहीं दी थी।

पुलिस से मिली जानकारी के ही मुताबिक गत नौ अगस्त की घटना गुप्त रह जाने की वजह से आरोपी की हिम्मत बढ़ गई। आरोपी ने 29 अगस्त को महिला के साथ गाली गलौच करके महिला को बेइज्जत किया।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी बुधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64,296 की धारा लगाकर जुर्म दर्ज किया गया है। आरोपी ने पुलिस की हिरासत के दौरान अपना जुर्म क़ुबूल किया। आरोपी के द्वारा किए गए जुर्म को स्वीकारने के बाद पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया और अदालती आदेश पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौत

बलरामपुर जिले में रविवार तड़के सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौत हो गई है और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों नाबालिगों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा मामला बलरामपुर ज्जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के सरगांव नाला के पास हुआ। यहां एक तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर खेत में गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार दो नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और दोनों नाबालिगों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद आज दोनों नाबालिगों के शव उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे।