रेप के दौरान स्कूली छात्रा की मौत से गुस्साए कीर समाज का प्रदर्शन

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में गत दिनों एक युवती की दुष्कर्म के दौरान हुई मौत के मामले में हरिवंश कीर समाज प्रदेश समिति के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने प्रदर्शन किया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार को पीड़ित परिवार एवं समाज जनों ने कीरखेड़ा सर्कल से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक विरोधियों को फांसी की सजा दो माया को इंसाफ के नारे लगाते हुए पैदल रैली निकाली और मानव श्रृंखला बनाकर सड़क जाम करके जमकर प्रदर्शन किया।

बाद में उनके प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर आलोक रंजन एवं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि 11वीं कक्षा में अध्ययनरत स्कूली छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या से समाज में भारी रोष व्याप्त है। इस हत्याकांड से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत आर्थिक सहायता दिलवाई जाए।