चित्तौड़गढ़ : मुखबीरी के शक में रिश्तेदार की हत्या कर शव जलाया

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली क्षेत्र से पिछले एक माह से लापता युवक का अधजला शव पुलिस ने बरामद कर उसकी हत्या के आरोप में चित्तौड़गढ़ के एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुरा से गत 11 मई को युवक विनोद कीर लापता हो गया था जिसकी गुमशुदगी उसकी पत्नी ने दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि विनोद को अंतिम बार अपने रिश्तेदार चित्तौड़गढ़ के गणेशपुरा निवासी हिस्ट्रीशीटर शेरू उर्फ सुरेंद्र कीर के साथ कार में बैठकर नीमच की ओर जाता देखा गया था जिसके बाद से ही पुलिस शेरू की तलाश कर रही थी।

लेकिन हथियारों की खरीद फरोख्त के एक मामले में फरार था जिसे पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने विनोद की हत्या करना एवं सबुत मिटाने के लिए शव को जला देना स्वीकार करते हुए घटनास्थल चंदेरिया थानांतर्गत पांडोली स्थित एक पहाड़ी से मृतक के जले हुए अवशेष बरामद करवाए।

पूछताछ में उसने बताया कि विनोद ने एक मामले में उसकी मुखबीरी की थी जिससे खफा हो उसने 11 मई को कल्याणपुरा से विनोद को अपनी मारूति कार में नीमच की ओर ले गया लेकिन नीमच जाने की बजाय वह उसे चित्तौड़गढ़ ले आया और शराब पीने के लिए दोनों ने बीयर खरीदी एवं पहाड़ी पर चले गए जहां नशे में होने पर शेरू ने विनोद की गोली मारकर हत्या कर दी तथा बाद में मौके पर ही कचरा एकत्र कर पेट्रोल डालकर शव को जला दिया था।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक के जले हुए अवशेष बरामद कर शेरू को अपहरण, हत्या करना व सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शेरू चित्तौड़गढ़ सदर थाना क्षेत्र का हार्डकोर बदमाश है जिस पर कई थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, मादक पदार्थों की तस्करी के साथ अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के मामले दर्ज होकर ए श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर है।