गहलोत की निजी अस्पतालों से चिरंजीवी योजना का बहिष्कार वापस लेने की अपील

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी निजी अस्पतालों से सरकार की महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी चिरंजीवी एवं आरजीएचएस योजना का बहिष्कार वापस लेने की अपील की है ताकि जरूरतमंदों की परेशानी खत्म हो सके।

गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से आज रात यह अपील करते हुए कहा कि मानवीय दृष्टिकोण से भी यह उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरी सभी निजी अस्पतालों से अपील है कि चिरंजीवी योजना एवं आरजीएचएस का बहिष्कार वापस लें जिससे जरूरतमंदों की परेशानी खत्म हो सके।

उन्होंने कहा कि कोविड मैनेजमेंट से लेकर चिरंजीवी योजना तक राजस्थान को देश के सामने हेल्थ का मॉडल स्टेट बनाने में सरकारी के साथ निजी अस्पतालों एवं डॉक्टर्स की भूमिका भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राइट टू हेल्थ के संबंध में निजी अस्पतालों की सभी शंकाओं का निराकरण किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि निजी अस्पतालाें ने राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में पिछले तीन-चार दिन से चिरंजीवी और आरजीएचएस योजनाओं का बहिष्कार कर रखा है।