श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में चल रहे मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में लापरवाही बरतने के कारण जिला कलेक्टर ने 30 बीएलओ को आज चार्जशीट देने के आदेश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. मंजू के नेतृत्व में अधिकारियों ने रायसिंहनगर, श्रीकरणपुर और अनूपगढ़ जैसे क्षेत्रों में निरीक्षण दौरा किया, जहां बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वितरित किए जा रहे ईएफ फॉर्म्स की जांच हुई। इस दौरान लापरवाही बरतने वाले 30 बीएलओ को नोटिस जारी करके चार्जशीट की कार्रवाई के निर्देश दिए।
डॉ. मंजू ने रायसिंहनगर के 14 आरबी और 17 आरबी जैसे गांवों में खुद मतदाताओं से बातचीत की और उन्हें एसआईआर प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने बीएलओ और इआरओ को साफ निर्देश दिए कि हर मतदाता की पुरानी जानकारी, जैसे पुराना एपिक नंबर या 2002 की वोटर लिस्ट से मैपिंग जरूर की जाए। कोई भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए। जिनके नाम नहीं मिल रहे, उनके लिए वॉलंटियर्स की मदद ली जाए और बीएलओ ऐप पर 100 प्रतिशत मैपिंग सुनिश्चित की जाए।



