रामचंद चौधरी ने अजमेर लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन


अजमेर।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए अजमेर संसदीय क्षेत्र (13) से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ भारती दीक्षित के समक्ष चौधरी ने अपने नामांकन समर्थकों किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी, अजमेर दक्षिण की डाॅ द्रौपदी देवी कोली, पुष्कर के दामोदर शर्मा एवं नसीराबाद के रामनारायण गुर्जर की मौजूदगी में नामांकन पत्र दो सेट में पेश किया।

इससे पहले नसीराबाद रोड स्थित नामांकन सभा में कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी ने सपत्नीक मंच पर अपने सिर से पगड़ी कार्यकर्ताओं और जनता के बीच रख कर वोट देने की अपील करते हुए कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की।

नामांकन पत्र भरने के बाद एक सभा को स्थानीय नेताओं के अलावा पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर, आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, शहर अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ तथा पूर्व विधायक महेंद्र गुर्जर और डाॅ राजकुमार जयपाल ने सम्बोधित किया।

शुक्रवार को 8 व्यक्तियों ने लिए नाम निर्देशन पत्र

लोक सभा आम चुनाव-2024 के लिए अजमेर संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को 8 व्यक्तियों के लिए अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए है। इण्डियन नेशनल कांग्रेस के रामचन्द्र चौधरी ने नामांकन पत्र भरा।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को तेजूलाल वैष्णव (निर्दलीय), श्याम सुन्दर तापड़िया (निर्दलीय), धर्म सिंह रावत (राष्ट्रीय लोकतान्ति्रक पार्टी), मेहबूब खान (बहुजन समाज पार्टी), असलम खान पठान (निर्दलीय), घीसूलाल माथुर (निर्दलीय), शाबीर खान (निर्दलीय) तथा रामदेव गूजर (बहुजन समाज पार्टी) के लिए नाम निर्देशन पत्र लिए गए। इस दिन इण्डियन नेशनल कांग्रेस के रामचन्द्र चौधरी ने नामांकन पत्र के 4 सेट दाखिल किए। उनके प्रस्तावक दामोदर शर्मा, द्रोपदी, बाबू लाल नागर एवं विकास चौधरी है।

व्यय पर्यवेक्षक से की जा सकती है शिकायत

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 लोकसभा संसदीय क्षेत्र अजमेर के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक (व्यय) से चुनाव सम्बन्धी शिकायत एवं समन्वय के लिए सम्पर्क किया जा सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि अजमेर के लिए व्यय पर्यवेक्षक आर. भूपति आईआरएस है। इनसे मोबाईल एवं टेलीफोन नम्बर 9468922731 एवं 0145-2990369 पर सम्पर्क किया जा सकता है। भूपति से सर्किट हाऊस अजमेर के मुख्य भवन के कमरा संख्या 5 में दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक मिला भी जा सकता है।