अजमेर में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोडो अभियान का आगाज

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आगाज हुआ।

अजमेर प्रभारी एवं राज्यमंत्री मुमताज मसीह ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह केंद्र सरकार की विफलताओं तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर पहुंचाकर कांग्रेस और राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करें।

अजमेर के वार्ड 17 स्थित ट्राम्बे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मसीह ने कहा कि एक हम है जो सदभाव, प्रेम, भाईचारे की बात करते हैं और एक वो है जो जातिगत राजनीति करते हैं जिससे किसी का भला नहीं होने वाला है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने उल्लेखनीय व ऐतिहासिक जनहित में कदम उठाए हैं। कई मामलों में तो राज्य सरकार ऐसे कदम उठाने पर देश में पहले स्थान पर है। कार्यकर्ताओं को जनता के बीच पहुंचकर उन्हें कांग्रेस के कार्यों की जानकारी देनी होगी।

उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की भी जमकर तारीफ की और स्वयं क्षेत्र के घरों में पहुंचकर घरों के दरवाजों पर हाथ से हाथ जोड़ो का स्टिकर चिपकाया। इस मौके पर अजमेर शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन तथा दक्षिण क्षेत्र से उम्मीदवार रहे हेमंत भाटी उपस्थित रहे।