डीग। राजस्थान के डीग जिले में कुम्हेर थाना क्षेत्र के पिचूमर गांव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक कॉन्स्टेबल ने गुरुवार अर्धरात्रि के बाद पत्नी की पिटाई करके उसका गला दबाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इस घटना के बाद आरोपी पति लालचंद और उसका परिवार फरार है। मृतका की पहचान कविता (28) के रूप में हुई है।
सूत्रोंं ने बताया कि रात में किसी बात पर लालचंद ने कविता से मारपीट की। उसके बच्चे मां को बचाने आए, तो उन्हें भी पीटा। बाद में उसने कविता का गला दबा दिया। इससे वह बेहोश हो गई। उसकी बड़ी बहन ममता और भाभी उसे डीग के सरकारी अस्पतपाल ले गई, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर कविता के पिता रामधन मीणा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।



