पंजाब के होशियारपुर, बठिंडा में पाकिस्तानी प्रक्षेपास्त्रों का मलबा मिला

चंडीगढ़। भारत पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य कार्रवाई के दौरान भारतीय शहरों को निशाना बनाने के पाकिस्तान के असफल प्रयासों के सबूत पंजाब के कई गांवों में बिखरे पड़े हैं। भारत ने इस्लामाबाद की मिसाइलों और ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया है।

राज्य के ज़िला होशियारपुर के कमाही देवी के पहाड़ी इलाके के गांव वेहफता में एक चीनी मिसाइल पीएल 15 का मलबा मिला है। जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह मलबा पाकिस्तानी प्रक्षेपास्त्रों का है, जिन्हें भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने रोक दिया था। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मलबा मिलने की यह घटना सीमावर्ती राज्यों में रात भर कथित विस्फोटों और कड़ी सुरक्षा उपायों के बाद हुई है।

होशियारपुर के पुलिस अधीक्षक (जांच) डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि मलबा मिसाइल जैसा प्रतीत होता है। स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना को सूचित किया। अधिकारी ने बताया कि वायुसेना के अधिकारियों की एक टीम शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुंची, प्रारंभिक निरीक्षण किया तथा आगे की जांच और निपटान के लिए मलबे को अपने साथ ले गई।

अधिकारियों ने अभी तक वस्तु की उत्पत्ति या प्रकार की पुष्टि नहीं की है। आगे का विश्लेषण जारी है। इसी प्रकार बठिंडा में बीड़ तालाब के पास मिसाइल का मलबा मिला और उसके हिस्सों को निष्क्रिय किया जा रहा है। गुरुद्वारा साहिब में घोषणा की गई कि सभी लोग घर के अंदर रहें।

बीएसएफ के जवानों ने सांबा सेक्टर में 7 आतंकवादियों को ढेर किया