दीपावली स्नेह मिलन समारोह में केन्द्रीय विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का उत्सव

अजमेर। राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय में दीपावली के उपलक्ष्य में कुलपति निवास पर दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास और पारिवारिक सौहार्द के वातावरण में किया गया।

इस अवसर को और भी विशेष बनाने वाला क्षण था विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2025 की नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग में दर्ज की गई ऐतिहासिक उपलब्धि-89वीं रैंक के साथ देश के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में स्थान प्राप्त करना तथा फ़ार्मेसी श्रेणी में 27वीं रैंक हासिल करना। यह उपलब्धि पूरे विश्वविद्यालय समुदाय के लिए गर्व और उल्लास का विषय रही।

कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. आनंद भालेराव ने विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि हम सभी की सामूहिक मेहनत, टीम भावना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण का परिणाम है। दीपावली का यह पर्व हमारे लिए केवल रोशनी और खुशियों का प्रतीक ही नहीं, बल्कि हमारे संयुक्त प्रयासों से हासिल इस गौरवमयी सफलता का उत्सव भी है।उन्होंने सभी को इस सकारात्मक ऊर्जा और एकता की भावना को विश्वविद्यालय की प्रगति के मार्ग में और आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

स्नेह मिलन समारोह में कुलपति, अधिकारियों, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और उनके परिजनों ने मंच पर एक से बढ़कर एक मनोरंजक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में संगीत, नृत्य, हास्य और अभिनय का ऐसा संगम हुआ कि माहौल में हंसी और खुशी गूंज उठी और समारोह एक यादगार शाम में बदल गया।

रंग-बिरंगी सजावट, दीपों की रोशनी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह को और भी भव्य बना दिया। इस मौके पर सभी ने ने एक-दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और विश्वविद्यालय के उज्जवल भविष्य के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी अनुराधा मित्तल ने किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने न केवल दीपावली के पारंपरिक उल्लास को बढ़ाया, बल्कि विश्वविद्यालय की सामूहिक उपलब्धियों पर गर्व की भावना को भी प्रगाढ़ किया।