अमृता धवन की फीडबैक बैठक से पूर्व हंगामा करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग

अजमेर। राजस्थान में अजमेर डेयरी के अध्ययन वं वरिष्ठ कांग्रेसी रामचंद्र चौधरी ने प्रभारी सचिव अमृता धवन की फीडबैक बैठक से पूर्व हुए हंगामे को सुनियोजित षड्यंत्र करार देते हुए निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन तथा मारपीट करने के आरोपियों को निष्कासित करने की मांग की है।

चौधरी ने आज जारी विज्ञप्ति में विजय जैन पर आरोप लगाया कि अपने आकाओं के इशारे पर उन्होंने जो हंगामा कराया वह पूर्व नियोजित षड्यंत्र था। उन्होंने कहा कि प्रभारी सचिव के साथ प्रोटोकॉल में चल रहे प्रदेश सचिव राजेन्द्र यादव ने धवन की यात्रा के दौरान अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को लाने का निर्देश दिया था जिसकी पालना में वे अजमेर देहात से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रभारी के स्वागत के लिए अजमेर लाए थे लेकिन उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।

उन्होंने विजय जैन पर यह भी आरोप लगाया कि जब जब भी कांग्रेस के प्रदर्शन में उन्हें भीड़ की जरूरत पड़ती है वे मुझसे मान मन्नवर करते हैं और मैं पार्टी हित में सदैव भीड़ जुटाता रहा हूं। चौधरी ने बताया कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखकर संपूर्ण घटना की जानकारी से अवगत कराया है तथा विजय जैन व बैठक स्थल पर मारपीट करने वाले दस नामजद व्यक्तियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही कर संगठन से छह साल के लिए निष्कासित करने की मांग की है।

धवन की यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हंगामा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं राजस्थान की सहप्रभारी अमृता धवन की अजमेर यात्रा के दौरान आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हंगामा हुआ। वैशाली नगर में गोविंदम समारोह स्थल के बाहर तक पहुंची अमृता धवन कार्यकर्ताओं से बिना बात किए सर्किट हाउस लौट गई। वह जयपुर से अजमेर पहुंची। जिस समारोह स्थल पर उन्हें कार्यकर्ताओं से बातचीत करनी थी वहां गहलोत -पायलट समर्थकों में जमकर हंगामा हुआ और हाथापाई की नौबत आ गई।

अजमेर शहर कांग्रेस की ओर से आयोजित इस फीडबैक कार्यक्रम में पहले से ही देहात कांग्रेस के लोगों के पहुंचकर हॉल पर कब्जा करने का आरोप लगाते शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और माइक सिस्टम को भी बंद कर दिया। पायलट गुट से आने वाले विजय जैन की नाराजगी से आहत कुछ कार्यकर्ताओं ने एतराज किया और धीरे धीरे बात नोंकझोंक से बढ़ती हुई हाथापाई तक पहुंच गई।

कार्यकर्ताओं ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ भी मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान विधायक राकेश पारीक, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, अजमेर डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी, नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता द्रौपदी कोली सहित अनेक नेता उपस्थित थे। ये सभी गहलोत गुट के माने जाते हैं। धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ मुर्दाबाद की नारेबाजी के बाद पुलिस उन्हें सुरक्षित समारोह स्थल से बाहर ले गई। शहर अध्यक्ष विजय जैन ने आरोप लगाया कि यहां कांग्रेस का डेकोरम बिगाड़ने का काम किया है।