अजमेर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, अजमेर के तीनों रोटरी क्लबों व दो रोटरैक्ट क्लबों की 1 जुलाई से कार्यभार सम्भालने वाले पदाधिकारियों का एक संयुक्त इंस्टालेशन समारोह सोमवार को एक निजी समारोह स्थल पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी के संस्थापक पॉल हैरिस की फोटो का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलन, विभिन्न शहरों से आए रोटरी पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स ने किया व डॉ. बृजेश माथुर ने वर्ष पर्यंत क्लब का मनोबल बढ़ाने के लिए मधुर गीत प्रस्तुत किया।
रोटरी क्लब अजमेर की डॉ. निशा शेखावत को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 की प्रथम महिला डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के पद की शपथ मुख्य अतिथि अहमदाबाद से पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. शशांक राठौर एवं विशिष्ट अतिथि चंडीगढ़ से पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनमोहन सिंह ने दिलाई।
समारोह में रोटरी क्लब अजमेर के अध्यक्ष के पद पर शलभ अग्रवाल एवं सचिव मनोज डबराल, रोटरी क्लब मिड टाउन के अध्यक्ष पद पर संजीव अग्रवाल एवं सचिव डॉ. उमेश भार्गव, रोटरी क्लब मेट्रो की अध्यक्ष पद पर डॉ. ज्योत्सना चांदवानी एवं सचिव सोनिया लखियानी, रोटरेक्ट क्लब ऑफ़ आर्यन कॉलेज के अध्यक्ष पद पर पार्थ पुरोहित, सचिव नंदिनी आसुदानी एवं रोटरेक्ट क्लब ऑफ़ अजमेर फ़ोर्स के अध्यक्ष पद पर तन्मय जैन और सचिव वंशिका जैन व इन सभी क्लबों के पदाधिकारियों ने भी शपथ ग्रहण की।
पूर्व गवर्नर क्रांति मेहता ने मंच का संचालन किया व आगामी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ब्रजमोहन अग्रवाल एवं प्रदीप पाराशर ने तीनों रोटरी क्लब से जुड़ने वाले नए सदस्यों को रोटरी पिन लगाकर शपथ दिलाई। डॉ. रमेश क्षेत्रपाल इस अवसर पर सम्मानित अतिथि रहे। अभिनव तोषनीवाल ने मुख्य अतिथि डॉ. शशांक राठौर का जीवन परिचय साझा किया। डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी, नसीराबाद क्लब के अमित तापड़िया ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।
डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी डॉ. कमलेश रावत, ललित सेठ, राजीव तोषनीवाल एवं मीना भाटिया ने मंच सज्जा एवं बाहर से आए रोटेरियन की व्यवस्थाओं को मूर्त रूप देते हुए अतिथि देवो भव से स्वागत किया। रोटरी क्लब नसीराबाद ने आगामी 19-21 दिसम्बर को पुष्कर में होने वाले डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस जलसा कार्यक्रम का टीजर प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, नागौर, मकराना, नसीराबाद, किशनगढ़, अलवर, भिवाडी व मध्य प्रदेश के ग्वालियर, चंबल मुरैना आदि से रोटरी क्लबों के लगभग 300 सदस्यों ने भाग लिया।