दूदू : पौंड में डूबने से 3 युवतियों सहित 4 की मौत

जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिले के दूदू थाना क्षेत्र में काकडियो की ढाणी में गुरूवार को पानी से भरे पौंड में नहाने के दौरान पानी में डूबने से तीन युवतियों सहित चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस उपाधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने बताया कि काकडियों की ढाणी के रहने वाले चार युवक, युवतियां दोपहर करीब तीन बजे नहाने के लिए पानी में गए। इसी दौरान एक युवती का पैर फिसल गया और वह डूबने लगी। उसको बचाने के प्रयास में चारों डूब गए।

मृतकों की पहचान कमलेशी (18), विनोद (19) रामेश्वरी कुमारी और हेमा बावरीया के रूप में हुई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चारों शवों को पानी से बाहर निकालकर दूदू उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।