प्रधानमंत्री मोदी को उपहार में मिले 1300 स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले स्मृति चिन्हों की नीलामी की जा रही है और दो अक्टूबर तक इस ऑनलाइन नीलामी में हिस्सा लिया जा सकेगा।

संस्कृति मंत्रालय की सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री स्मृति चिन्ह ई-नीलामी 2025 में देश भर से प्रधानमंत्री को उपहारस्वरुप दी गई 1,300 से ज़्यादा विशेष वस्तुएं शामिल हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण पूर्वोत्तर भारत के अनूठे स्मृति चिन्ह भी शामिल हैं। असम, नागालैंड, मेघालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले ये उपहार इस क्षेत्र के शिल्प, परंपरा और सांस्कृतिक गौरव को दर्शाते हैं।

उन्होंने बताया कि यह ऑनलाइन नीलामी दो अक्टूबर तक चलेगी। इस नीलामी में हिस्सा लेकर लोगों को न केवल राष्ट्रीय धरोहरों को अपने पास रखने का एक अवसर मिलेगा बल्कि नमामि गंगे परियोजना का समर्थन करने का भी एक तरीका है, जिसमें प्रत्येक बोली पवित्र नदी के संरक्षण के प्रयासों के लिए धन मुहैया कराएगी। इस नीलामी में नागालैंड से मिली मिथुन-लकड़ी के बैल की मूर्ति भी शामिल है।

नागालैंड के राज्यपाल द्वारा भेंट की गई यह लकड़ी की मूर्ति एक शक्तिशाली और पूजनीय पशु, मिथुन को दर्शाती है। यह मूर्ति नागा जीवन पर आधारित है। स्पष्ट रूप से उकेरी गई और चमकदार पॉलिश की गई यह मूर्ति नागा लोगों के बीच धन और सामाजिक प्रतिष्ठा का प्रतीक है।

इसका स्वरूप समुदाय, संस्कृति और प्रकृति के बीच के गहरे संबंध को दर्शाता है जो नागालैंड की शिल्प परंपरा को परिभाषित करते हैं। यह एक ऐसी कलाकृति का स्वामी होने का एक दुर्लभ अवसर है जो क्षेत्रीय पहचान और उत्कृष्ट कलात्मकता, दोनों का प्रतिनिधित्व करती है।