भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के जुरहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन फर्जी बैंक खाते मुहैया कराने वाले मध्य प्रदेश के तीन आरोपियों सहित आठ साइबर ठगों को गिरफ्तार करके उनसे 13 मोबाइल फोन, पांच फर्जी सिम और आठ फर्जी एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि थानाधिकारी योगेंद्रसिंह के नेतृत्व गठित दल ने जिला विशेष दल के सहयोग से सौनोखर औद्योगिक क्षेत्र में दबिश देकर शिशुपाल मीणा (20), जेकेन्द्र मीणा (25), आकाश रावत (26) (तीनों मध्यप्रदेश) सहित आसिफ (22), मोमिन (20), मुनफेद (20), इमरान (18) और मनीष (22) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर भोले भाले लोगों से अश्लील चैट एवं वीडियो कॉल करके उनके अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर धन ऐंठते थे। ये सस्ते दामों में खिलौने बेचने का विज्ञापन डालकर ठगी करते थे।