आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के सिकंदरा क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि रुनकता इलाके में आज शाम लगभग तीन बजे फिरदौस (70) की उसके पड़ोसी इमरान ने गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक एक दिन पहले आरोपी इमरान के बच्चों को किसी बात पर वृद्ध महिला ने डांट दिया था। बच्चों का डांटना इमरान को काफी बुरा लगा था और कल ही इमरान ने महिला को जान से मारने की धमकी देकर चला गया था।
सोमवार दोपहर तीन बजे फिरदौस अपने घर के बाहर बैठी हुई थी। आरोपी इमरान आया और घर के बाहर बैठी वृद्ध महिला फिरदौस के ऊपर चाकू से वार कर दिया। इमरान ने चाकू से कई वार किए और महिला का गला रेत कर मौके से फरार हो गया। वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गई।
वारदात के बाद से फरार आरोपी इमरान की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। बताया जा रहा है इमरान आदतन नशे बाज है और वृद्ध महिला को हत्या की वारदात के वक्त भी नशे में था। इमरान पहले भी कई बार पड़ोसियों से नशे की हालत में विवाद कर चुका है।