हैदराबाद में जाली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

हैदराबाद। हैदराबाद पुलिस ने जाली मुद्रा का कारोबार करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से पांच सौ रुपए के कई नकली नोट बरामद किये जिनका कुल मूल्य लगभग 4.75 लाख रुपए है।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि मेहदीपटनम पुलिस और पुलिस आयुक्त के टास्क फोर्स (दक्षिण पश्चिम क्षेत्र) ने एक संयुक्त अभियान में बुधवार रात ईदगाह मैदान में आठ संदिग्धों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया। इन संदिग्धों से एक कार, तीन दोपहिया वाहन और नौ मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

मुख्य आरोपी तंदूर निवासी रमेश बाबू पूछताछ के दौरान पुलिस को अपने घर ले गया, जहां नकली नोट छापने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण मिले। वह अपनी बहन की मदद से अपने घर में ही नकली नोट छापता था। उसे पहले भी गुजरात और हैदराबाद में इसी तरह के मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है।

रमेश ने पुलिस को बताया कि उसने 500 रुपए के असली नोटों को स्कैन किया, फिर उन्हें फोटोशॉप से संपादित करके जेके बॉन्ड पेपर पर छाप लिया था। उसने नोट में लगे सुरक्षा धागा को बनाने के लिए उपहारों को लपेटने के लिए इस्तेमाल होने वाले हरे धागों का उपयोग किया था।

बयान में कहा गया है कि रमेश ने इंस्टाग्राम के ज़रिए इस अवैध कारोबार को बढ़ावा दिया, जहाँ उसने एक वीडियो और अपना संपर्क नंबर साझा किया। उसके साथी वहीद, ताहा, सोहेल, फहद, इमरान, उमर और अल्तमश हैदराबाद में एक चौथाई या आधे मूल्य के बदले इन नकली नोटों चलाते थे, जिससे पूरे गिरोह को मोटा अवैध मुनाफा मिलता था। बयान में आगे कहा गया है कि आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया। इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।