अलवर में करंट लगने से पिता की मौत, पुत्री घायल

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पुत्री घायल हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरला गांव में सुबह बाड़े में बंधी कप्तान सिंह की भैंस खुल गई, उसकी पुत्री शिवानी राजपूत भैंस को लेने गई तो डीपी से निकल रहे तार की चपेट में भैंस आ गई। उसे बचाने के प्रयास में शिवानी भी करंट की चपेट में आ गई। वह चिल्लाने लगी तो उसका पिता कप्तान सिंह अपनी बेटी को बचाने दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।

सूत्रों ने बताया कि भैंस की मौके ही मौत हो गई जबकि शिवानी और कप्तान सिंह को लक्ष्मणगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल अलवर भेज दिया गया। वहां इलाज के दौरान कप्तान सिंह राजपूत की मौत हो गई, जबकि शिवानी का इलाज जारी है।

परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई एवं पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

चारपाई पर सो रही महिला को साप ने डसा

अलवर जिले के राजगढ़ के टहला थाना क्षेत्र में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि राड़ी नाडू गांव में कल देर रात काली बाई उर्फ कमलेश चारपाई पर सो रही थी तभी सांप ने उसे डस लिया, जिससे वह अचेत हो गई। उन्होंने बताया कि परिजन उसे टहला चिकित्सालय ले गये, जहां से उसे राजगढ़ भेज दिया गया। वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हाे गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।