पहली पत्नी ने कांस्टेबल पति की रुकवाई दूसरी शादी, होटल में हंगामा

अलवर। राजस्थान में पुलिस के एक कांस्टेबल के पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर के विजय मंदिर पुलिस थाने पर तैनात कांस्टेबल जयकिशन शुक्रवार को दोपहर में एक होटल में दूसरी शादी करता हुआ पकड़ा गया।

दूसरी शादी की जानकारी मिलते ही पहली पत्नी रीना अपने दोनों बच्चों के साथ होटल में पहुंची और शादी रुकवा दी। पहली पत्नी और बच्चों को देखकर जय किशन अपनी नई पत्नी के साथ बाथरुम में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। परिवार के लोगों ने काफी देर तक बाथरुम के दरवाजे खटखटाये और उसको बाहर निकलने को कहा। काफी मशक्कत के बाद दोनों एक-एक करके बाथरूम से बाहर निकले।

पहली पत्नी रीना ने बताया कि वह अपने दो बच्चों के साथ मायके में आठ वर्ष से रह रही है। उसने पति को कई बार दूसरी महिला के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा था। कई बार समझौते हुए। उसने कहा कि मैने हर बार अपने बच्चों के कारण समझौता किया, लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आया। इसलिए मैं बच्चों संग घर छोड़कर अपने मायके में चली गई थी। पति के कई अन्य महिलाओं से अवैध संबंध हैं। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शादी रुकवाई।

रीना ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में नौकरी करके अपने बच्चों का जीवन यापन कर रही है। बच्चे बड़े हो चुके हैं। इसलिए वह तलाक नहीं देना चाहती थी। पति ने ही तलाक का मामला दायर कर रखा है। उसने अपनी ओर से भी घरेलू हिंसा और भरणपोषण का मामला दायर किया हुआ है।