बडौदामेव में धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने के आरोप में 5 लोग अरेस्ट

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बडौदामेव थाना क्षेत्र में पुलिस ने गरीब महिलाओं एवं पुरुषों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मंगलवार को बताया कि परिवादी ने पुलिस थाने में आकर शिकायत की कि नैनापुर गांव में हिन्दू धर्म की गरीब महिलाओं एवं पुरुषों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन एवं भय दिखाकर अवैध धर्मान्तरण कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस पर थानाधिकारी विजयपाल सिंह पुलिस दल के साथ उक्त जगह पर पहुंचे। वहां मौजूद लोगों से जानकारी ली गई और पैन ड्राइव में रिकॉर्ड देखा गया। इस दौरान यह तथ्य सामने आया कि लोगों को हिन्दू धर्म के विरुद्ध गलत बातें सिखाई जाती हैं।

चौधरी ने बताया कि इस मामले में गवाहों के बयान और जब्त की गई पैन ड्राइव, धर्म प्रचार, प्रसार सामग्री एवं उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर प्रशान्त जाटव, रोहित जाटव, रामनारायण बैरवा, महेश और केशव बेदादा को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने उनके कब्जे से एक पैन ड्राईव एवं धर्म संबंधी प्रचार प्रसार की सामग्री बरामद की। थाना प्रभारी विजय पाल सिंह ने बताया कि आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।