जीसीए बैच 1993 कला संकाय की एल्युमनी मीट
अजमेर। राजकीय महाविद्यालय अजमेर (जीसीए) के बैच 1993 कला संकाय के साथियों ने शनिवार को 32 साल पुरानी यादों को ताजा किया। सावित्री कालेज तिराहा स्थित एक होटल में आयोजित एल्युमनी मीट में शामिल होने जर्मनी, लखनउ, दिल्ली, जयपुर समेत राज्य के विभिन्न जिलों से पूर्व विद्यार्थी अजमेर पहुंचे। उन्होंने गीत संगीत और ठहाकों के बीच कालेज के दिनों के संस्मरण सुनाए।