श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सद्भावनानगर की फ्लोरिडोल कॉलोनी में स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में रविवार को तड़के चोर लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण और नकदी चुराकर ले गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अज्ञात चोर ने मंदिर की छत के रास्ते प्रवेश करके बालाजी की प्रतिमा से करीब सवा किलो-सवा किलो चांदी के दो छत्रों को उखाड़ लिया। इसके अलावा मंदिर के अंदर कार्यालय में रखी लोहे की अलमारी को तोड़कर करीब नौ तोले सोने का एक हार, सोने का एक छत्र, चांदी के विभिन्न आकारों के कई छत्र, कुछ नकदी और बालाजी के दरबार में रखे दान-पात्र से चढ़ावा राशि चुरा ली।
कुल मिलाकर इस चोरी का अनुमानित मूल्य 20 से 25 लाख रुपए बताया जा रहा है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज कर दी है।
पुलिस ने बताया कि घटना का पता सुबह करीब छह बजे चला जब मंदिर के सामने स्थित एक गौशाला में रहने वाले पुजारी कपाट खोलने पहुंचे। कपाट खोलते ही उन्होंने बालाजी की प्रतिमा से छत्र गायब पाए, दान-पात्र टूटा हुआ था और स्टोर रूम का दरवाजा खुला पड़ा था, जहां सामान बिखरा हुआ था।
पुजारी ने तुरंत मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी प्रेम अग्रवाल को सूचित किया। सूचना मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए, और कोतवाली पुलिस को सूचना दी गयी। इस पर पुलिस निरीक्षक पृथ्वीपालसिंह सेतिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
नौ हजार नशे की गोलियां बरामद
श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे की नौ हजार गोलियां बरामद करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पुलिस दल ने देर रात पठानवाला गांव के नजदीक एक व्यक्ति को पैदल एक पेटी में कुछ सामान लेकर जाते हुए देखा तो उससे पूछताछ की। उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 45 डिब्बे बरामद हुए जिनमें नशे की ट्रामाडोल साल्ट वाली गोलियों के 20 पत्ते बरामद हुए। इनमें कुल नौ हजार गोलियां थीं।
पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।



