दिया कुमारी से डेफलिम्पिक्स-2025 की स्वर्ण पदक विजेता अनुया प्रसाद ने की मुलाकात

जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से शनिवार को यहां डेफलिम्पिक्स-2025 स्वर्ण पदक विजेता अनुया प्रसाद ने मुलाकात की।

दिया कुमारी से अनुया प्रसाद की यह शिष्टाचार भेंट थी और इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने अनुया को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर दिया कुमारी ने कहा कि अनुया की मेहनत, लगन, अनुशासन और आत्मविश्वास ने यह साबित कर दिया है कि दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि अनुया की यह स्वर्णिम सफलता आने वाली पीढ़ी, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है और पूरे राजस्थान के लिए गर्व का विषय है।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि प्रदेश की प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकें।