भीलवाड़ा में गुलाबपुरा थाने हैडकांस्टेबल ने फांसी लगाकर की सुसाइड

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाने के हैडकांस्टेबल रामकेदार मीणा का शव मंगलवार सुबह थाना परिसर स्थित सरकारी आवास पर प्लास्टिक की रस्सी से पंखे से झूलता मिला।

पुलिस के अनुसार अलवर जिले के रेणी निवासी 45 वर्षीय रामकेदार मीणा के शव मिलने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए परिजनों को सूचना दी। इसके बाद मीणा के पिता सांवलाराम मीणा सहित अन्य परिजन गुलाबपुरा पहुंचे। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।

हैडकांस्टेबल के मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि आत्महत्या करने से पहले रात 10.19 बजे एक मोबाइल नंबर पर वॉटसऐप वीडियो कॉल के जरिये उसकी एक महिला से बात हुई थी। इसके बाद ही उन्होंने यह कदम उठाया था। पुलिस का कहना है कि निजी कारणों से हैडकांस्टेबल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

मृतक मीणा के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसमें उक्त महिला के खिलाफ हैडकांस्टेबल मीणा को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मानते हुए आरोपों की जांच कर रही है। महिला भीलवाड़ा से बाहर की बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी यह खुलासा नहीं किया कि महिला पुलिस विभाग में कार्यरत है या नहीं। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।