हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने फूफा पर यौन शोषण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी अमरसिंह ने गुरुवार को बताया कि युवती गत दो नवम्बर को संगरिया में अपनी बुआ और फूफा के घर पर आई थी। युवती ने आरोप लगाया कि उसकी बुआ काम पर चली गई तो घर में अकेले रहने के दौरान फूफा ने उसके साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाए।
उन्होंने बताया कि पीड़िता सात नवम्बर को सिरसा अपने माता-पिता के पास लौट गई। वहां पहुंचकर उसने घर वालों को फूफा की हरकतों के बारे में पूरी जानकारी दी। इस खुलासे से स्तब्ध परिवार ने तुरंत कार्रवाई की। माता-पिता पीड़िता को लेकर सिरसा के महिला थाने पहुंचे, जहां युवती की शिकायत पर जीरो नंबर मुकदमा दर्ज किया गया।



