महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान का शुभारम्भ

अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ आज कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।

इस अवसर पर प्रो. अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार की इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज को केवल सरकारी भवनों और संस्थानों तक सीमित न रखकर हर भारतीय के घर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान नागरिकों में देशभक्ति की गहरी भावना जगाने और राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को समझाने का एक सशक्त माध्यम है।

कुलगुरु ने तिरंगे को राष्ट्रीय एकता और गौरव का प्रतीक बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस का उत्सव हमें भव्य और गरिमा के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं और वे विश्वविद्यालय के रियल एम्बेसडर होते हैं।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजू शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आशीष पारीक ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव श्रीमती प्रिया भार्गव, वित्त नियंत्रक नेहा शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनील टेलर, प्रो मोनिका भटनागर, प्रो. अरविंद पारीक, प्रो. सुभाष चंद्र, डॉ सूरज राव, डॉ. लारा शर्मा, डॉ. असीम जयंती सहित अतिथि शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।