हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की नई मोटरसाइकिल करिज्मा XMR, कीमत 172900 रुपए

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने प्रीमियम सेग्मेंट में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए आज अपनी बहुप्रतीक्षित करिज्मा एक्सएमआर मोटरसाइकिल लॉन्च की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 172900 रुपए है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निरंजन गुप्ता ने इस मोटरसाइकिल को लॉन्च करते हुए कहा कि नई करिज्मा एक्सएमआर अपनी श्रेणी में सबसे दमदार मोटरसाइकिल है, जो सबसे ज्यादा टोर्क पैदा करती है। यह मोटरसाइकिल 210 सीसी के लिक्विड कूल्ड डीओएचसी इंजन और 6-स्पीड ट्रांसमिशन द्वारा संचालित होती है, जो स्लिप और असिस्ट क्लच तथा डूअल चैनल एबीएस के साथ आती है। यह स्पोर्ट्स सेगमेंट की परफेक्ट राइड को फिर से परिभाषित करने के उद्देश्य से बनाई गई है।

उन्होंने कहा कि आजकल के ग्राहक उन्नत टेक्नोलॉजी की खोज कर रहे हैं। इसे देखते हुए नई करिज्मा एक्सएमआर को अपने सेग्मेंट में पहली बार एडजस्ट किए जाने में सक्षम विंडशील्ड, इंटेलिजेंट इलूमिनेशन हेडलैंप और टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन से लैस किया गया है। इन खूबियों से इसका बेमिसाल मोटरसाइकिलिंग अनुभव सुनिश्चित होता है।

निर्माण, सहयोग और प्रेरणा के लिए अपने मिशन के अनुरूप, नई करिज्मा एक्सएमआर हीरो के जयपुर स्थित अत्याधुनिक सेंटर फॉर इनोवेशन ऐंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) में विश्व स्तरीय इंजीनियरों और म्युनिख के निकट हीरो टेक सेंटर जर्मनी (टीसीजी) के बीच अद्वितीय सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि नई करज्मा एक्सएमआर की बुकिंग आज से शुरू हो गई है और तीन हजार रुपए में इसकी बुकिंग ऑनलाइन या कॉल कर की जा चुकी है।